National

अलवर में जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर को बम से उड़ाने की मिली धमकी,RDX की सूचना से मचा हड़कंप

राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बीती रात अलवर प्रशासन के ईमेल पर धमकी भरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कि जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस में RDX रखा है। मैसेज मिलते ही प्रशासन फौरन अलर्ट हो गया और पूरे परिसर की जांच की जा रही है।

 राजस्थान के अलवर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय (DMO) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए DMO में RDX होने की सूचना दी गई। ईमेल मिलते ही अलवर प्रशासन फौरन एक्टिव हुआ और पूरे DMO को जल्द से जल्द खाली करवाया गया। DMO परिसर की जांच की जा रही है।
राजस्थान के अलवर में कार्यरत ADC बीना महावर ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान बीना महावर ने बताया कि धमकी भरा ईमेल आधी रात को भेजा गया था।
ADC बीना महावर का कहना है कि 14-15 अप्रैल की रात 3:42 बजे अलवर प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में लिखा था कि अलवर के जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर में RDX लगाया गया है। कुछ ही देर में वहां एक बड़ा धमाका हो सकता है। ईमेल मिलते ही अलवर प्रशासन हरकत में आया और पूरे DMO को खाली करवा लिया गया है।
बीना महावर के अनुसार DMO में कार्यरत पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल रूम समेत सभी सहायक कर्मचारियों को परिसर से बाहर जाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मैन्युअल आधार पर परिसर की जांच की, हालांकि कहीं कोई RDX होने का संकेत नहीं मिला है। जयपुर से बॉम्ब स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया गया है। बॉम्ब स्क्वाड टीम के आने के बाद ही जांच पूरी होगी।
ईमेल किसने और कहां से भेजा है? इसका पता अभी तक नहीं लग सका है। ईमेल की शिकायत साइबर क्राइम में की गई है। साइबर क्राइम अफसर ईमेल की जांच करके जानकारी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ईमेल भेजने वाले शख्स का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button