उत्तराखण्ड

युवाओं की भागीदारी से ही मजबूत होगा लोकतंत्र — सीडीओ

पॉलिटेक्निक पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रों को मतदान के महत्व से कराया अवगत, दिलायी शपथ

पौड़ी।  निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक पौड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने की। उन्होंने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें आगामी चुनावों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलायी, जिससे उनमें अपने मताधिकार के प्रति जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। हर वोट देश के भविष्य को तय करने में निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, यह एक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। युवाओं को अपने वोट की शक्ति को समझना चाहिए, क्योंकि एक-एक वोट से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। आज के छात्र कल के मतदाता हैं और उनकी जागरूकता ही एक सशक्त भारत की दिशा तय करेगी।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य अभिनव थपलियाल, विभागाध्यक्ष कुसुम बर्तवाल, विजय, दीपक, राजीव सहित स्वीप की टीम व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button