मनोरंजन

आलिया भट्ट की शादी को लेकर दीपिका पादुकोण ने कहा-जल्द होने वाली है आलिया की शादी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर खबरें आती रहती हैं। साथ ही शादी की तारीख को लेकर भी अटकलें लगाई जाती रहती हैं, लेकिन अभी तक शादी को लेकर किसी ने भी कंफर्म नहीं किया है। रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की गॉसिप अब फिल्मी स्टार्स भी करने लगे हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने भी आलिया भट्ट के सामने ही उनकी शादी की बात कर दी।

दरअसल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, विजय देवेराकोंडा और कई स्टार्स एक इंटरव्यू में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान अर्जुन रेड्डी स्टार विजय ने बताया कि उन्हें दीपिका और आलिया पर तगड़ा क्रश रह चुका है और मुझे ये बात कहने में कोई शर्म नहीं है। साथ ही विजय ने कहा कि अब कुछ नहीं किया जा सकता, क्योंकि दीपिका की शादी हो गई है। इसी बीच दीपिका ने कह दिया कि ‘और आलिया की शादी होने जा रही है।’

इस बात पर विजय ने भी दीपिका की बात का समर्थन किया। इसके बाद आलिया ने बातचीत में दखल देते हुए कहा कि तो दीपिका इस बात की घोषणा क्यों कर रही हैं। आलिया के इस रिएक्शन पर दीपिका को लगा कि शायद उन्होंने ज्यादा बोल दिया है। इसके बाद दीपिका ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ विजय का रिएक्शन जानने के लिए ऐसा कहा था।

वैसे आलिया भले ही अपनी रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं बोलना चाहती हैं, लेकिन उनके रिलेशनशिप के चर्चे हर जगह हैं। अब तो दीपिका पादुकोण ने भी मान लिया है कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है। बता दें कि अभी रणबीर और आलिया एक साल फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं और इसके साथ ही रणबीर-आलिया की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button