National
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी,स्कोरकार्ड इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से NTA की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जारी किया जायेगा। इस एग्जाम में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी क्वालीफाई माने जाएंगे। दिसंबर सेशन एग्जाम का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक करवाया गया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम का आयोजन 28 फरवरी, 1 व 2 मार्च 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद एनटीए की ओर से 11 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 14 मार्च तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे।
अब एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से NTA की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से नतीजों की जांच के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे-
- JOINT CSIR UGC NET Dec 2024 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर लेटेस्ट न्यूज में आपको Joint CSIR UGC NET December 2024: Score Card (Click Here) के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे।
एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की जा सकती है। अंतिम उत्तर कुंजी के माध्यम से आप प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पायेंगे। ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन का मौका नहीं दिया जायेगा। यह अंतिम एवं सर्वमान्य होगी।
सीएसआईआर नेट रिजल्ट जारी होने के साथ ही कैटेगरी के अनुसार कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे। जो भी अभ्यर्थी वर्ग के अनुसार तय किया गया कटऑफ प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।