पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के समर्थन में उमड़ी भीड़, निश्चित नज़र आ रही जीत
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देख यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड से प्रचंड बहुमत से विजयी होने जा रही हैं।
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भाजपा की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के समर्थन में मंगलवार को एक भव्य चुनावी जुलूस निकाला गया। इस चुनावी जुलूस में भारी जन सैलाब उमड़ा नज़र आया।
वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर के इस शक्ति प्रदर्शन में राजपुर रोड विधायक खजान दास भी शामिल हुए। वे बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर को समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों का उत्साह देखते ही बनता था। जुलूस के दौरान क्षेत्रवासी वंशिका सोनकर के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नजर आए।
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देख यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड से प्रचंड बहुमत से विजयी होने जा रही हैं। आज हर वर्ग व हर उम्र का व्यक्ति उनके समर्थन में साथ खड़ा नजर आ रहा है। ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ निकाले गए इस भव्य चुनावी जुलूस को देखकर वंशिका सोनकर की जीत निश्चित नज़र आ रही है।
वहीं बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने कहा कि वे जनता की सेवा करने के उद्देश्य से ही चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि यदि वार्ड की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर पार्षद बनाया तो वे वार्ड में तेजी से विकास कार्य करवाएंगी।
उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहेंगी और वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान करेंगी, इसके लिये वे वार्ड की जनता के साथ नियमित बैठकें कर जन समस्याओं को सुनेंगी। उनका कहना है कि वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड को स्वच्छ सुरक्षित व बेहद सुंदर बनाकर एक मिसाल कायम करेंगी।