उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के इस जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित

बागेश्वर। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कक्षा एक से 12 वीं तथा आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय बंद रहेंगे

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान अनुसार जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना है। जिसके कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।

स्कूलों को बंद करने के आदेश

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दो जुलाई यानी मंगलवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा एक से 12 तक), आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button