उत्तरप्रदेश

सीएम योगी आज करेंगे क्वीन लेक क्रूज शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरक्षनगरी आएंगे। वह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘बायोनेचर कॉन-2023’ में शामिल होंगे। साथ ही पांच सितारा होटल कोर्टयार्ड बाई मैरियट और रामगढ़ताल में लेक क्वीन क्रूज का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे आएंगे। इसके बाद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे, जहां राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। इस संगोष्ठी में 12 प्रांतों के वैज्ञानिक-विशेषज्ञ 15 से 17 दिसंबर तक गहन मंथन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे रामगढ़ताल रोड पर बने पांच सितारा होटल कोर्टयार्ड बाई मैरियट का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री शाम साढ़े चार बजे रामगढ़ताल में उतारे गए क्रूज का लोकार्पण करेंगे। वह क्रूज पर बैठकर रामगढ़ताल की सैर भी कर सकते हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मिलेंगे। इसके बाद वह खिचड़ी मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button