National

रेल हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की, मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल (12810) मालगाड़ी से टकरा गई है। इस रेल दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है।

वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। मंगलवार तड़के हुए इस भीषण रेल दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है।

‘लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला’

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा,” एक और भयानक रेल दुर्घटना! झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में आज सुबह हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई, कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। मैं गंभीरता से पूछती हूं: क्या यही शासन व्यवस्था है?”

उन्होंने आगे कहा,”लगभग हर हफ्ते दुःस्वप्नों की यह शृंखला, रेल पटरियों पर मौतों और घायलों का यह अंतहीन सिलसिला: हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? क्या भारत सरकार की बेरुखी का कोई अंत नहीं होगा?! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, और परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”

20 डिब्बे बेपटरी

बताते चलें की हादसा इतना भयावह था कि ट्रेन की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई हैं। मालगाड़ी की भी कई बोगियां बुरी तरह से तहस-नहस हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल (Howrah Mumbai Mail Accident) सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट पर मुंबई के लिए चली थी। इस  हादसे में ट्रेन के 20 डिब्बे बेपटरी हो गए। मालगाड़ी के भी कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button