National

CM Abhyudaya Yojna: जल्द आवेदन करें एनडीए, सीडीएस, आइआइटी,नीट विभिन्न परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने का मौका

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2025 है। अधिक जानकारी के लिए राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अकबरपुर या समाज कल्याण कार्यालय से संपर्क करें। आवेदन शुरू हो गया है। परीक्षा की संभावित तारीख 1 जून से 7 जून 2025 है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के लिए छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इससे उनकी पढ़ाई बेहतर ढंग से हो सकेगी और लाभ होगा।  जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मेधावी छात्र, छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सिविल सेवा परीक्षा, एनडीए, सीडीएस, आइआइटी, जेईई, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षाओं के लिए संचालित होने वाली कक्षाओं, साक्षात प्रशिक्षण, परामर्श, परामर्श आदि का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रवेश पात्रता परीक्षा का आयोजन योजना के कोचिंग केंद्र राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में होना सुनिश्चित हुआ है।
इसमें आवेदन शुरू हो गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मई 2025 है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि एक जून से सात जून 2025 है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने की अनुमानित तिथि 15 जून 2025 से 25 जून 2025 तक, कोचिंग सत्र संचालन की संभावित तिथि एक जुलाई 2025 है।
उन्होंने बताया कि प्रश्नगत योजनांतर्गत आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निश्शुल्क कोचिंग हेतु पंजीकरण सात मई 2025 तक किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास अकबरपुर (सीएचसी वाली गली) स्थित कोचिंग सेंटर, विकास भवन कक्ष संख्या 106 समाज कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
अधि
क जानकारी हेतु 9560765693 पर भी संपर्क किया जा सकता है। यूपीएससी, यूपीपीसीएस, सीडीएस के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। जेईई, नीट और एनडीए हेतु कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राएं पात्र होंगे। अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं के लिए पात्रता संबंधित परीक्षा के अनुसार रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button