उत्तराखण्ड

बंशीधर भगत ने कांग्रेस को सलाह दी कि इस समय वह सियासत न करे

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने को बेहतर ढंग से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि आपदा की इस घड़ी में वह सियासत न करे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश के उस दावे को सफेद झूठ बताया, जिसमें क्वारंटाइन किए गए पहाड़ के लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का उल्लेख है।

प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भगत ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति को लेकर काग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने को उनका विपक्षी धर्म बताया। कांग्रेस की ओर से उठाई जा रही आर्थिक पैकेज की मांग पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सभी वर्गों के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। सभी के हितों का ख्याल रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आपदा के समय में भी सियासत कर रहे हैं और श्रेय की राजनीति से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने दावा किया कि पहाड़ के लोगों के संबंध में नेता प्रतिपक्ष की मुख्यमंत्री से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई। इसके विपरीत मुख्यमंत्री ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की और ऐसे लोगों को घर पहुंचाया गया। अभियान को पुनर्सगठित करने पर जोर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने वीसी के जरिए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से बातचीत कर जरूरतमंदों की मदद को चलाए जा रहे अभियान को पुर्नसंगठित करने पर जोर दिया।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण इस अभियान को पुनर्संगठित करने की जरूरत है। उन्होंने खासकर प्रवासी मजदूरों की चर्चा करते हुए इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button