अजब-गजबउत्तराखण्ड

कलियर शरीफ में कोई नहीं है सज्जादानशीन

देहरादून

  1. कलियर शरीफ़ शज्जादानशीन का उत्तराखंड वक्फबोर्ड ने सूचना के अधिकार मे बडा़ खुलासा किया गया हैं।सूफी खलीक अहमद ने 25 सितंबर को उत्तराखंड वक्फबोर्ड से सूचना अधिकार अधिनियम मे कलियर शरीफ मे हजरत मखदूम अलीअहमद साबीर ए पाक (रह०)के बताने वालें शज्जादानशीन शाह मन्सूर एजाज नाम व्यक्ति के बारे मे तीन बिन्दुओ पर आधारित सूचना मागी गई थी।जवाब मे उत्तराखंड वक्फबोर्ड के वक्फ निरीक्षक लोकसूचना अधिकारी श्री मोहम्मद अली द्वारा हमें उत्तराखंड वक्फबोर्ड ने सूचना दे दी हैं।उत्तराखंड वक्फबोर्ड ने सूचना मे लिखा हैं कलियर शरीफ मे कोई भी शज्जादानशीन लिखित मे नहीं हैं।अगर कोई कलियर शरीफ मे शज्जादानशीन बता रहें हो वह गेर कानूनी हैं। और मै सूफी खलीक अहमद साबरी सभी खानखाहों के गददी नशीनों और दरगाह अकीदतमंदों,शासन,जिला प्रशासन से विनम्र अनुरोध करता हूँ कोई भी इन फर्जी धोखेबाजों के बहकावे मे ना आएं बहकावे मे नहीं आएं।

Related Articles

Back to top button