देश-विदेश
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग की , डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने शानदार प्रदर्शन किया
India vs Australia 4th Test Day 1 ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके अलावा उस्मान मार्नस और स्टीव के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी निकली और पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन रहा।
हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने डेब्यू मैच को बेहद ही यादगार बनाए। हालांकि, कुछ ही खिलाड़ी ये कर पाते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा सैम कोंस्टास ने ये कर दिखाया, जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 52 गेंद पर अर्धशतक जड़ा और खूब महफिल लूटी।
सैम ने उस्मान ख्वासा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर कंगारू टीम को जो ठोस शुरुआत दिलाई, उसका कोई जवाब नहीं। बुमराह के सामने 19 साल के लड़के ने जो बल्ले से तेवर दिखाए, उसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। उनके अलावा उस्मान, मार्नस और स्टीव के बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी निकली और पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन रहा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआत से ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खूब परेशान किया। बुमराह के खिलाफ 3 साल बाद टेस्ट में सिक्स जड़ने वाले सैम पहले बैटर बने। सैम ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। मार्नस ने 72 रन की पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान पैट कमिंस ने 8 रन बनाए और वह नाबाद पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम की तरफ स मोहम्मद सिराज बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। वह 15 ओवर के अपने कोटे में 69 रन खर्च करते हुए नजर आए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.6 का रहा। सिराज को मैदान पर दर्शकों द्वारा हूटिंग का भी सामना करना पड़ा
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और आकाशदीप को एक-एक सफलता मिली।
कोंस्टास डेब्यू मैच में ही आक्रामक नजर आए। मैदान पर जब मोहम्मद सिराज ने उन्हें आंख दिलाई और स्लेजिंग करते हुए नजर आए तो कोंस्टास ने पलटकर उन्हें उनके अंदाज में ही जवाब दिया। बुमराह के ओवर में दो छक्के लगाकर फिर उन्होंने खलबली मचाई। इतना ही नहीं विराट कोहली के साथ मैदान पर धक्का लगने के बाद वह बहस करने लगे। दोनों के बीच मामला बढ़ता चला, जिसके बाद अंपायर और साथी खिलाड़ी ने बीच बचाव किया।