National
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू,अतिम तिथि 9 मई 2025 तक जारी

आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (RRB ALP Vacancy 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 9 मई 2025 तक जारी रहेगी। पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से एएलपी के कुल 9900 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 9 मई 2025 तय की गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता, उम्र सहित अन्य डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में/ डिसिप्लिन में आईटीआई/ ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण किया हो।
इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इन स्टेप्स से स्वयं ही भर सकेंगे फॉर्म
- आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर सकेंगे।
- अंत में वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अब अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले दो चरणों की परीक्षा (सीबीटी 1 एवं सीबीटी 2) में भाग लेना होगा। दोनों ही चरणों में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण सीबीएटी (CBAT) में भाग लेना होगा। अंत में उम्मीदवरों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।