देश-विदेश

दिल्ली में एंटी ईव टीजिंग स्क्वॉड तैनात किए जाएंगे,मनचलों पर कसेगा शिकंजा,जाने कैसे करेगा काम?

उत्तर प्रदेश के एंटी रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर Delhi में Shishtachar Squad बनाया जा रहा है। यह स्क्वॉड मनचलों पर शिकंजा कसेगा। इस स्क्वॉड को राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा। हर जिले में कम से कम दो विशेष दस्ते तैनात किए जाएंगे। इन दस्तों में एक इंस्पेक्टर एक सब-इंस्पेक्टर चार महिला पुलिस अधिकारी और पांच पुरुष पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।

राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा ,स्क्वॉडदिल्ली के हर जिले में कम से कम दो विशेष दस्ते तैनात किए जाएंगे,‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ की तर्ज पर दिल्ली में होगा ‘ईव टीजिंग स्क्वाड’

 सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रही है। महिलाओं की ओर से आए दिन छेड़छाड़ और उत्पीड़न की शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन अब सड़कों पर घूमने वाले मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली में एंटी ईव टीजिंग स्क्वॉड तैनात किए जाएंगे, जिसे ‘शिष्टाचार स्क्वॉड’ (Delhi Shishtachar Squad) नाम दिया गया है।

यह स्क्वॉड उत्तर प्रदेश के एंटी रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर बनाया जा रहा है और इसे राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा। सीनियर अधिकारियों के अनुसार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करने वाले हॉटस्पॉट और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करेंगे।
जिले के डीसीपी की ओर से पहचाने गए ऐसे क्षेत्रों की सूची महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) के डीसीपी के साथ साझा करनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button