National

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को पकड़ लिया है। इससे पहले रविवार देर रात बांदीपोरा में सुरक्षा बलों की आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में दो आतंकी फंस गए हैं। गोलीबारी रोक दी गई है और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मठभेड़ हो गई।

loksabha election bannerआतंकियों के मंसूबे नाकाम

बता दें कि हाल ही में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। पिछले दिनों कई जगहों पर संदिग्ध दिखाई दिए थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। उधर सुरक्षाबलों को बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दिए थे।

इसके बाद उन्होंने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बताया कि 13 आरआर के एक गश्ती दल को अरागाम में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। इसके बाद जवानों ने गोलीबारी की।

Related Articles

Back to top button