कांग्रेस में चुनावी हार के बाद घमासान, पूर्व MLA ने; कहा- बाप-बेटे ने डुबोने का काम किया
भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना
पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि बापू-बेटा ने कांग्रेस को डुबोने का काम किया। प्रदेश के प्रभारी ने कांग्रेस के लिए कम बल्कि भाजपा के लिए ज्यादा काम किया है। प्रदेश में चुनाव के दौरान केवल वन-वे ट्रैफिक चला रहे रहे थे।
सैलजा को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष
हुड्डा गुट ने सैलजा की नियुक्ति को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हरियाणा विधानसभा में इस बार कांग्रेस के 37 विधायक चुनकर आए हैं, जिनमें से 33 विधायक हुड्डा समर्थक हैं। चार विधायकों को कुमारी सैलजा समर्थक माना जाता है।
दीपक बाबरिया को किनारे लगाने की तैयारी
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को किनारे लगाने की तैयारी है। उनकी खराब सेहत का हवाला देकर कांग्रेस हाईकमान ने सहयोग हेतु जितेंद्र बघेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र बघेल की नियुक्ति बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई है।