Crime NewsNational

JEE की परीक्षा पास न होने पर छात्रा ने सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

 जामिया नगर थाना क्षेत्र के शाहीन बाग में एक छात्रा ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय छात्रा जेईई की तैयारी कर रही थी। इस परीक्षा में पास न होने के चलते उसने आत्महत्या कर ली। इससे पहले छात्रा ने अपनी मां से कहा था कि अगर वह जेईई उत्तीर्ण नहीं कर पाई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

दक्षिणी दिल्ली, जामिया नगर थाना क्षेत्र के शाहीन बाग में एक छात्रा ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय छात्रा जेईई की तैयारी कर रही थी। इस परीक्षा में पास न होने के चलते उसने आत्महत्या कर ली।
इससे पहले छात्रा ने अपनी मां से कहा था कि अगर वह जेईई उत्तीर्ण नहीं कर पाई तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस को छात्रा के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने लिखा है कि वह परिवार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। मृतका के पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और उसकी मां गृहिणी हैं।

Related Articles

Back to top button