उत्तरप्रदेश

कमलेश हत्याकांड: होटल से बैग और खून से सना कुर्ता मिला

लखनऊ। कमलेश तिवारी के हत्यारे जिस लखनऊ स्थित होटल खालसा इन में ठहरे थे। वहां से पुलिस ने भगवा कपड़े और बैग बरामद किए थे।
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कमलेश तिवारी के हत्यारे जिस होटल में ठहरे थे, वहां से पुलिस ने दोनों के सामान बरामद किए हैं। लखनऊ स्थित होटल खालसा इन में दोनों हत्यारे ठहरे थे। जहां से पुलिस ने भगवा कपड़े और बैग बरामद किए थे। वहीं बरामद कपड़ों पर खून भी लगा हुआ है। फरेंसिक टीम होटल पहुंचकर मामले की गहन जांच की है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए कमलेश तिवारी का परिवार लखनऊ पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button