Crime News
बठिंडा छावनी से मोची गिरफ्तार,पाकिस्तान को सेना की गुप्त जानकारी भेजने का आरोप

बठिंडा में पुलिस ने बठिंडा छावनी की जासूसी के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित के फोन पर पाकिस्तान की एक महिला से वॉट्सऐप पर बातचीत के सबूत मिले हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह बठिंडा छावनी की अंदरूनी जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था या नहीं। पुलिस और सेना मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पंजाब के बठिंडा जिले में पुलिस ने बठिंडा छावनी की जासूसी करने के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना कैंट पुलिस ने आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर उसे पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अब तक की गई पूछताछ में यह सामने नहीं आया है कि वह बठिंडा छावनी की अदरूनी जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था।
उसके मोबाइल फोन पर एक पाकिस्तान महिला से वॉट्सऐप पर बातचीत होने का खुलासा जरूर हुआ है, लेकिन वह बातचीत कुछ संदिग्ध नहीं है, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़े होने के चलते पुलिस और सेना इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। वहीं, कई पहलुओं पर इसकी जांच की जा रही है, ताकि सच सामने आ सके।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपित मोची का काम करता है और पिछले कई सालों से बठिंडा छावनी के नजदीक बने बेअंत नगर में रह रहा है। जिसकी पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी सुनील कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित सुनील कुमार से बठिंडा पुलिस ने एक गुप्त जगह पर ले जाकर करीब दो घंटे तक पूछताछ की जा रही है।
इस मामले के बाद सैन्य का खुफिया विंग भी सतर्क हो गया है। बताते चले कि 15 दिन पहले बठिंडा सैन्य छावनी के भीतर दाखिल हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जोकि अवैध तरीके से छावनी के अंदर दाखिल हो गया था। फिलहाल सेना का खुफिया विंग दोनों मामलों की जांच कर रहा है।
बठिंडा कैंट में मोची का काम करने वाले एक युवक को सेना के अधिकारियों ने सोमवार को बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी करने के आरोप में पकड़ा। आरोप है कि युवक पाकिस्तान को सेना से जुड़ी सूचनाएं भेजा करता था। सेना की खुफिया विंग ने पूछताछ के बाद युवक को थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है।
कैंट पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक की पहचान सुनील कुमार उम्र 26 साल के तौर पर हुई है और वह बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। बीते 10 साल से वह बठिंडा के बेअंत नगर में रह रहा है।
युवक सुनील अविवाहित है और पाकिस्तानी लड़की ने हनीट्रैप में फंसा उसे पैसों का लालच दिया और कैंट की जानकारी उससे लेनी शुरू की। पुलिस ने मोबाइल जब्त करके जांच शुरू कर दी है। लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। बठिंडा सैन्य छावनी में भी कई युवकों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर थे।
सेना की खुफिया विंग ने कैंट में ही मोची का काम करने वाले युवक सुनील से शक के आधार पर पूछताछ की। फिर उसके मोबाइल फोन की जांच की। इसमें 2023 की वॉट्सऐप चैट मिली, जो युवक और पाकिस्तान की एक लड़की के बीच थी। सेना अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसकी पाकिस्तान की एक लड़की से दोस्ती हो गई थी।