भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी ,खुफिया एजेंसियों ने 37 संदिग्धों के घुसपैठ की जताई आशंका

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने 37 संदिग्धों के घुसपैठ की आशंका जताई है जिसके बाद एसएसबी जवान सोनौली सीमा समेत कई इलाकों में गहन जांच कर रहे हैं। सीमा पार करने वालों की पहचान की जा रही है और सीमाई इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
बीते 18 मई को सोनौली सीमा के रास्ते 65 कश्मीरी कामगारों को नेपाल जाते समय सोनौनी सीमा पर रोक जांच की गई थी। 21 मई को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में एसएसबी की 66वीं बटालियन के जवानों से नेपाल से आ रहे भट्ठा मजदूरों की नोकझोंक व सीमाई इलाकों में 30 की संख्या में उड़े उपग्रह स्टारलिंक ट्रेन पर खुफिया विभाग पल-पल की नजर बनाए हुए है।
एसएसबी 22 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक ने बताया कि सोनौली सीमा समेत विभिन्न पगडंडियों पर जवान सघन जांच में जुटे हैं। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर अलर्ट जारी है।