चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी हुई आक्रामक, BJP ने अमानतुल्लाह खान को लेकर पूछा सवाल
![](https://updatetimes.com/wp-content/uploads/2025/02/CAPTURE1-8-780x470.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) में हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) आक्रामक हो गई है। आप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरना शुरू कर दिया है। आप का कहना है कि भाजपा की अंदरूनी खींचतान से मुख्यमंत्री की नियुक्ति में देरी हो रही है। भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा पहले यह बताएं कि केजरीवाल व सिसोदिया क्यों हारे और अमानतुल्लाह खान फरार कहां हैं।
कहा कि भाजपा की आंतरिक लड़ाई का खामियाजा दिल्ली के लोगों को क्यों भुगतना चाहिए? उन्होंने कहा कि भाजपा में गुटबाजी अगले मुख्यमंत्री पर आम सहमति बनाने में बाधा बन रही है। कक्कड़ ने इस बात पर भी जोर दिया कि आप अपने चुनावी नुकसान के बावजूद पार्टी सदस्यों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है और अपनी रणनीति की समीक्षा कर रही है।
कपूर ने कहा कि चुनाव में समाज के हर वर्ग द्वारा नकारे जाने के बाद लगता था कि आप नेता अब झूठ एवं भ्रम की राजनीति छोड़ देंगे, पर मात्र चार दिन बाद ही खबरों में दिखने के लिए आप नेता कक्कड़ बिजली अपूर्ति को लेकर झूठी मनगढ़ंत बयानबाजी करने लगी हैं।
कपूर ने कहा कि दिल्ली एवं पंजाब की जनता स्तब्ध है कि आप चुनाव हारी दिल्ली में और सत्ता संघर्ष पंजाब में शुरू हो गया। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली चाहती है कि हार से हताश केजरीवाल अपने अमानतुल्लाह खान जैसे आपराधिक पृष्ठभूमि के