पीलीभीत में उत्तराखंड का परिवार हादसे का शिकार,मातम में बदली बेटी की शादी की खुशियां
Pilibhit Car Accident उत्तर प्रदेश के न्यूरिया में एक भीषण कार दुर्घटना में खटीमा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में मारे गए लोगों में चालक को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार थे। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
उत्तर प्रदेश के न्यूरिया में हुई कार दुर्घटना में खटीमा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें चालक को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार थे। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। ये सभी पीलीभीत के चंदोई गांव में दावत से लौट रहे थे। हादसे ने मुस्लिम परिवार की खुशियां मातम में बदल दी। पांचों घरों में शव पहुंचने के बाद कोहराम मचा हुआ है।
रईश अहमद, अमजदी उर्फ शहनाज बरेली व अहमद रजा, जाफरी पीलीभीत अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना पर खटीमा अस्पताल से तीन निजी एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और पांचों शवों को उनके घर पहुंचाया।
वहीं, पांचों मृतकों के शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बेटी की शादी होने पर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन गुरूवार रात हुए हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।