केदारनाथ में सर्वाधिक श्रद्धालु,7.17 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद पहले दो सप्ताह में 7.17 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में सबसे ज़्यादा 2.91 लाख और बद्रीनाथ में 1.60 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पर्यटन विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष संख्या थोड़ी कम है।
राज्य में 15 दिन पहले प्रारंभ हुई चारधाम यात्रा में अब तक 7,17,803 श्रद्धालु पहुंच कर सभी धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में सर्वाधिक 2,91,060 और बदरीनाथ में 1,60,885 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। जबकि यमुनोत्री के 1,39,789 और गंगोत्री के 1,26,069 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पर्यटन विभाग का दावा है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और भी अधिक इजाफा होगा।
चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in और मोबाइल एप toursit care uttarakhand के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 0135-1364 में कॉल करें।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद आगामी तिथियों में श्रद्धालुओं की संख्या में और भी अधिक इजाफा होगा।