वीएस चौहान की रिपोर्ट
पिछले दिनों कई त्यौहार निकले हैं. जिनके के चलते सभी जगह भीड़ भाड़ देखी गई थी. लोग भी थोड़े से लापरवाह हो गए थे. ऐसे में कोरोना ने दोबारा से तेजी पकड़ी है.बुधवार 2 अक्टूबर उत्तराखंड राज्य में आंकड़ों के अनुसार 516 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसके चलते अब उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75784 पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ उत्तराखंड प्रदेश में अभी तक 68838 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। लेकिन राज्य में अभी तक 1251 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। और अब तक लोगों के लिए गए 1291791 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल मिलाकर इस प्रकार हैं देहरादून में – 194,हरिद्वार में– 68, नैनीताल में– 67, यूएसनगर में– 47, अल्मोड़ा में– 33, पिथौरागढ़ में – 26, पौड़ी में– 20, चमोली में – 17, चंपावत में– 16, टिहरी में– 10, उत्तराकाशी में – 08, रुद्रप्रयाग में– 07 तथा बागेश्वर में 03 मरीज पाये गए हैं।
ukadminDecember 2, 2020