उत्तराखण्ड

देहरादून से अजय मित्तल   की रिपोर्ट

देहरादून प्रदेश के समाचार पत्रों की श्रृंखला में एक और हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र माउंटेन वैली शुमार हो गया है । जिसका आज आनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने विधिवत विमोचन किया साथ ही समाचार पत्र की सम्पादिका रविना कुमारी को समाचार पत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज जरूरत है कि समाज में फैली बुराईयों और कुरीतियों को दूर किया जाए इसके अलावा भ्रष्टाचार और घोटालों को जड़ से समाप्त किया जाए जिसका सबसे उपयुक्त माध्यम है समाचार पत्र । राजकुमार ने समाचार पत्र की सम्पादिका रविना कुमारी से आशा व्यकत करते हुए कहा कि वे अपने समाचार पत्र में जनता कि विभिन्न समस्याओं के अलावा महिला उत्पीड़न से सम्बन्घित समाचार अपने पत्र में प्रकाशित कर शासन-प्रशासन व सरकार तक पहुंचायें जिससे कि इनका निराकरण हो सके । इस अवसर पर समाचार पत्र की सम्पादिका रविना कुमारी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे समाजिक बुराईयों के अलावा आम जनता कि विभिन्न समस्याओं को प्रमुख्ता से प्रकाशित करें ताकि सरकार उसका संज्ञान ले और उसे दूर करें । इस अवसर पर समाचार पत्र के सह सम्पादक इन्द्र भगत, पार्षद देविका रानी, निखिल कुमार, महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बांगा, अजय मित्तल, योगेश भटनागर, दीपा चैहान, सौरभ सचदेवा, पीयुष गौड, एस.डी मस्ताना, विकास नेगी, एस.पी दुबे, हरीश सहानी , अजय बेनवाल, गुलशन, संजय थपलियाल,पुष्कर नेगी, अरूण पन्त आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button