Crime Newsउत्तरप्रदेश

मेरठ मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम ट्रेनर को गोलियों से भूना

मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट

मेरठ9दिन अगस्त सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले  जिम ट्रेनर को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना।24 घंटे में दूसरे कत्ल से सारा शहर दहला गया आपको मालूम ही है 1 दिन पहले एक ज्वैलर की दुकान पर लूट हुई और  ज्वेलरी शॉप मालिक के बेटे को बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई। मेरठ शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

सूत्रों के अनुसार यह मामला थाना दौराला क्षेत्र के सकोती इलाके का है  सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम कोच परविंदर को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां मारी और बाइक  सवार बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए । मृतक परविंदर सिंह के भाई जितेंद्र सिंह के मुताबिक पर परविंदर सिंह  जिम ट्रेनर होने के साथ-साथ नगर निगम में ठेकेदारी भी करते थे

जितेंद्र सिंह ने बड़े दुखी होकर बताया कि सुबह-सुबह उनके पापा का फोन  आया कि परविंदर सिंह को किसी ने गोली मार दी है। वह मेरठ में रहते हैं वे जब तक  मेरठ से गांव पहुंचे  सड़क पर  ब्लड पड़ा था   मृत व्यक्ति की बॉडी को पुलिस मोर्चरी के लिए ले जा रही थी।

जब इस दुर्घटना का गांव वालों को पता लगा तो बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना की सूचना पाकर  मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरी की आरोपियों की जांच शुरू कर दी।

 

Related Articles

Back to top button