कोरोना महामारी के चलते उद्योगों पर भी बुरा असर
देहरादून से वीएस चौहान की रिपोर्ट
कोरोना वायरस के कारण देश में महामारी फैली है ।कोरोना महामारी के चलते व्यापार काम धंधों पर बुरा असर पड़ा है।ऐसे में उद्योगों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।फार्मा इंडस्ट्री को छोड़ दे तो बहुत सारी इंडस्ट्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को उनके बारे में सोचना होगा ऐसे में इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता के मुताबिक बाजार में उत्पाद प्रोडक्ट की डिमांड घट गई है मैन पावर की कमी है।उद्योगों में लेबर की कमी हो रही है।सरकार ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वादा किया था बैंकों से आसानी से लोन मिल जाएगा ।लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है बैंकों से लोन सभी को नहीं मिल पा रहा है। उत्तराखंड के 30% उद्योग बंद हो सकते हैं।सरकार को बैंकों के साथ बैठक करके लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई नई रणनीति तैयार करनी होगी।