उत्तराखण्ड

मसूरी के लंढोर बाजार में कोरोना पॉजिटिव के आने से सहमे हुए हैं लोग

मसूरी से मनीष गंगोली की रिपोर्ट

देश में जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है ।हालांकि करुणा बीमारी के बाद  वापस ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत भी लगभग 80%है।लेकिन कोरोना संक्रमित होने से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में दीगई गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।अब वह समय है कि सभी लोगों को अपने आप को  कोरोना वायरस से सुरक्षित करना जरूरी है।मसूरी मे  जहां  लंढोर  बाजार में आए कोरोना पॉजिटिव को लेकर  मसूरी  के लोग  सहमें से दिखाई दे रहे थे। वही आज कोरोना का कहर भंडारी निवास में भी देखा गया। शासन प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए। उस इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया।

Related Articles

Back to top button