Crime Newsउत्तरप्रदेश

मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र में दिल्ली करण कल्याणपुरी थाने में वांछित शातिर मुजरिम को पकड़ा गया

गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट

मेरठ के  थाना बहसूमा  के थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक मदन पाल सिंह और कांस्टेबल पंकज कुमार गश्त  पर निकले हुए थे। उस दौरान  एक शातिर अपराधी उनके हत्थे चढ़ गया ।जब यह लोग बटावली मार्ग पर गश्त  लगा रहे थे। उसी वक्त एक व्यक्ति पर शक होने पर  उससे पूछताछ की।  तो वह व्यक्ति अनुज उर्फ अन्ना पुत्र जयकुमार उर्फ जय मुखर्जी निवासी अकबरपुर सादात का निकला ।जो आजकल  निवासी E/227 खिचडीपुर दिल्ली  मेरे रहा है।

बहसूमा थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह के मुताबिक अनुज जिसके ऊपर कल्याणपुरी थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और कल्याणपुरी थाने से फरार चल रहा है ।उसके पास से एक तंमचा देशी 315 बोर एक पिस्टल तीन कारतूस व एक बैग बरामद हुआ है ।

Related Articles

Back to top button