उत्तराखण्ड

15 निराश्रित नर गौवंशों को सुरक्षित आश्रय पहुंचाया, ग्राम्य गौ सेवकों को सौंपा गया

 पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में ग्राम्य गो सेवक योजना के अंतर्गत गो-संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने हेतु पशुपालन विभाग द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है।

पशुपालन विभाग द्वारा नगर निगम श्रीनगर के सहयोग से शहर में आवारा घूम रहे 15 निराश्रित नर गौवंशों को एकत्रित किया गया। इन सभी गौवंशों की विधिवत टैगिंग की गयी, उसके बाद नगर निगम श्रीनगर के वाहन के माध्यम से इन्हें पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीनगर की उपस्थिति में विकासखंड एकेश्वर भेजा गया। एकेश्वर पहुँचने पर गौवंशों को पंजीकृत तीन ग्राम्य गौ सेवकों को सौंपा गया, ताकि उन्हें उचित देखभाल, पोषण एवं आश्रय मिल सके।

 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि नगर निगम श्रीनगर के सहयोग से 15 निराश्रित नर गौवंशों को सुरक्षित रूप से एकत्रित कर उन्हें टैगिंग करने के बाद एकेश्वर भेजा गया। वहां पशु चिकित्सा अधिकारी एकेश्वर के सहयोग से इन गौवंशों को पंजीकृत ग्राम्य गौ सेवकों को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग आगे भी ऐसे प्रयासों को लगातार जारी रखेगा, ताकि गोवंश संरक्षण एवं ग्रामीण सशक्तिकरण दोनों को समान रूप से बल मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button