National

महिलाओं ने महादेव की प्रतिमा देकर किया पीएम मोदी का स्वागत

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को आंवला के सैनिक मैदान से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को साधने की भरपूर कोशिश की। साथ ही प्रखर हिंदुत्व को भी धार दी। पीएम मोदी ने रुहेलखंड की धरती पर राम-राम से अपनी बात शुरू की और 40 मिनट के संबोधन में प्रभु श्रीराम से लेकर श्रीकृष्ण तक के मुद्दे पर विपक्ष की घेराबंदी की।

पीएम ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल का ब्योरा देकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया। साथ ही, आरक्षण से लेकर विरासत टैक्स तक के मुद्दों पर विपक्ष के मंसूबों को जनता के सामने रखकर भविष्य के लिए चेताया। तपती धूप में आंवला और बदायूं लोकसभा की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने बेहद सधे अंदाज में विपक्ष पर पलटवार किया। ओबीसी, एससी-एसटी मतदाताओं में हिंदुत्व की धार को तेज करने की कोशिश की।

किसी भी धर्म का नाम लिए बगैर कांग्रेस और सपा के चहेते वोट बैंक का जिक्र कर पीएम ने तुष्टीकरण के मुद्दे पर विपक्ष की घेराबंदी की। रामलला के अचल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा और समुद्र में पुरानी द्वारिका के दर्शन के जरिये अपने हिंदुत्व के मुद्दे को भी जनता के सामने रखा। इन्हीं मुद्दों पर विपक्ष के खिलाफ माहौल भी तैयार किया।
मंगलसूत्र छीनने से लेकर नौकरियों के हक पर कांग्रेस व सपा के मंसूबों को जनता के सामने रखकर उन्होंने भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का भरसक प्रयास किया। अपनी सरकार की योजनाओं के जरिये विकसित भारत का सपना भी दिखाया। उन्होंने भाजपा की नीति को जनता के सामने रखा और सभी वर्गों को साधते हुए बताया कि यह भाजपा ही है, जिसने घर, नल, जल, शौचालय, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन दिया है, ताकि कोई भूखा न सोए। महिलाओं को बीमारी नहीं छिपानी पड़े, इसलिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी।
प्रधानमंत्री ने मंच से पिछड़ा समाज के कुर्मी, यादव, मौर्य, कुशवाहा, राजभर, तेली समाज का नाम लेकर आश्वस्त किया कि आरक्षण का अधिकार नहीं छीनने देंगे। कांग्रेस और सपा के प्रयासों पर मोदी की गारंटी देते हुए उन्होंने हिंदू मतों को एकजुट करने का भी पूरा प्रयास किया।
हक की सुरक्षा के लिए मांगा वोट
पीएम मोदी ने सपा के टिकट बंटवारे पर निशाना साधते हुए यादव समाज को भी साधने की कोशिश की। बताया कि एक ही परिवार के व्यक्ति को टिकट दिया गया है। इसके जरिये उन्होंने सपा के आधार मतों को भी अपने पाले में करने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने मजबूत भारत का हवाला देते हुए ओबीसी, एससी-एसटी और महिलाओं के हक की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।

Related Articles

Back to top button