Crime Newsउत्तरप्रदेश

संदिग्ध हालात में युवक को लगी गोली, युवक की मौत, दोस्त ने अस्पताल में भर्ती कराया

मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट

शादी में संदिग्ध हालात में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती करके भागा दोस्त, युवक की मौत

मेरठ में देर रात सिर में गोली लगने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक घायल युवक को उसका दोस्त अस्पताल में भर्ती करके गया था। युवक नाम मोनू है जोकि सरधना में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां संदिग्ध हालात में उसे गोली लग गई। मोनू दौराला थाना क्षेत्र के सकौती टांडा का रहने वाला बताया जा रहा है । उसे देर रात्रि बारह बजे उसका दोस्त अंकित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने लाया था और बाद में अंकित वहां से गायब हो गया । फिलहाल पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है ।

श्री-हर्ष वर्धन, चिकित्सक के मुताबिक रात के वक्त इसी युवक के सिर में गोली लगी हुई थी इसकी उम्र लगभग 37 वर्ष है इसको इस हालत में इसका दोस्त भर्ती करा कर चला गया जो उसने अपना एड्रेस सकोति  टांडा मेरठ लिखवाया है

Related Articles

Back to top button