Crime Newsउत्तरप्रदेश

मेरठ चलती कार में रेप मामले से संबंधित कार बरामद

मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में चलती कार में महिला के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपी सहित उस कार को भी बरामद कर लिया है।जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया था।  जिसमें हैवानियत की गई कार के अंदर खून के धब्बे इस बात को बयां कर रहे हैं कि किस स्तर पर महिला के साथ कार के अंदर बदतमीजी बदसलूकी गलत काम हुआ था कि किस तरीके से मेरठ में पुलिस को बोना बताकर इन हैवानों ने महिला को नोच नोच कर उसकी आबरू लूट ली,  ऐसे लोगों की मानसिकता आज भी महिलाओं के प्रति कैसी है।हालांकि पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर इस कार को बरामद कर लिया है एसएसपी अजय साहनी की माने तो मामले में अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।और पूछताछ के बाद तमाम चीजों को मीडिया को बताया जाएगा एसएसपी ने बताया कि कार के दोनों तरफ एक निजी चैनल का लोगो लगा हुआ है।और आईडी भी कार के टैक्स बोर्ड पर रखी हुई है।इस बात की भी अलग से जांच की जा रही है। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला एक अस्पताल में गायनी के पास नौकरी कर रही थी।जहां महिला की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से आरोपी से हुई थी।जिसके बाद आरोपी ने इसी चीज को ढाल बनाकर महिला को अगवा कर लिया और अपने दोस्तों के साथ हैवानियत की।

Related Articles

Back to top button