Crime Newsउत्तरप्रदेश

मेरठ के प्रतापपुर क्षेत्र में एक सोसाइटी के फ्लैट में कमरे से महिला का शव मिला

मेरठ से गौरव की रिपोर्ट

8 अगस्त मेरठ के  परतापुर  क्षेत्र में बिजली बंबा के पास  एक सोसाइटी के बंद कमरे में एक मृत महिला का शव पाया गया ।बताया जाता  है कि सोसायटी के बंद कमरे से बेहद बदबू आ रही थी ।जिसके कारण आसपास के लोग परेशान थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा टूटने पर देखा तो एक युवती की लाश कमरे के अंदर थी। जिसमें से बहुत ज्यादा बदबू उठ रही थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया।  मृत  युवती की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।

थाना ब्रह्मपुरी के  सीओ  चक्रपाणि त्रिपाठी के मुताबिक   आसपास के लोगों ने  बताया कि रक्षाबंधन के आसपास की है यूपी देखी गई थी रक्षाबंधन वाले दिन यह  युवती बच्चे के साथ बाहर गई थी। फिर बाद में अकेले घर आई थी ।अब  कमरे का दरवाजा तोड़ने पर युवती अपने कमरे में लटकी हुई  मृत पाई गई। प्रथम दृष्टया यह सुसाइड केस लगता है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  मृत युवती संबंध में  जांच चल रही है। पूर्णता युवती के पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा ।

 

Related Articles

Back to top button