मंगलवार और बुधवार को मौसम खराब हो सकता है
वीएस चौहान की रिपोर्ट
मंगलवार मौसम केन्द्र देहरादून ने मंगलवार व बुधवार को राज्य में मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है। उसके अनुसार आज और कल राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं विशेषकर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश व हिमपात हो सकता है।
हालांकि निचले इलाकों व मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन इससे तापमान पर असर पड़ सकता है। दस दिसम्बर को मौसम सामान्य रहने के बाद 11 को एक बार फिर मौसम खराब होगा और इसका असर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी, देहरादून व हरिद्वार आदि जिलों पर भी पड़ेगा।यहां पर भी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व हिमपात की आशंका जताई गई है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिनों में बारिश में वृद्धि होगी।
सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.7 व न्यूनतम दस डिग्री, पंतनगर का अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 7.2, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम 4.7, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.2 व न्यूनतम 7.0 डिग्री सेल्सियस तक रहा।