उत्तराखण्ड

 भारतीय जनता पार्टी ने की जिलाअध्यक्षों की घोषणा, देखें लिस्ट 

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किन जिलों के अध्यक्ष हुए रिपीट किन जिलों में नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है , इस बार जहां एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है, वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है ।

ये रही नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट

1.सिद्धार्थ अग्रवाल -देहरादून महानगर

2. मीता सिंह, -ग्रामीण

3.नैनीताल- प्रताप सिंह बिष

4.चम्पावत -गोविन्द सावंत

5.ऋषिकेश-राजेन्द्र तड़ियाल

6.कोटद्वार -राज गौरव नोटियाल।

7.उत्तर काशी- नागेंद्र चौहान

8. पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी

9.अल्मोड़ा -महेश नयाल

10. बागेश्वर-बसन्ती देव

11. टिहरी -उदय रावत

12-पौढ़ी – कमल किशोर रावत

13.रुद्रप्रयाग -भारत भूषण भट्ट

14. चमोली- गजपाल वर्तवाल

15.रुद्रपुर -कमल जिन्दल

16- रूड़की-डॉ मधु

17- काशीपुर-मनोज पाल

18. रानीखेत-उदय रावत

देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है, वहीं देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एक बार फिर संगठन ने मौका दिया है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।

The post  भारतीय जनता पार्टी ने की जिलाअध्यक्षों की घोषणा, देखें लिस्ट  appeared first on Gramin Samay.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button