National

बलरामपुर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हादसे में 6 लोगों की मौत

बलरामपुर,  श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर उतरौला मार्ग स्थित गालिबपुर गांव के निकट शन‍िवार सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा शन‍िवार भोर 2.30 का बताया जा रहा है।

नैनीताल से देवर‍िया जा रहे थे कार सवार

टक्‍कर इतनी भीषण थी की गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए। वहीं गाड़ी में सवार पति-पत्नी और चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना कार चालक को झपकी आने से हुई। अभी तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग नैनीताल से अपने घर देवरिया जा रहे थे।

स्‍वजनों को पुल‍िस ने दी घटना की जानकारी

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि कार में मिले आधार कार्ड पर सोनू साहू ग्राम वनकुल थाना श्रीरामपुर ज‍िला देवरिया लिखा है। इसी आधार पर परिवारजन को सूचना दी गई है। स्वजन के पहुंचने पर ही मृतकों के नाम व अन्य डिटेल मिले सकेगी

Related Articles

Back to top button