बरेली कैंट से विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव ,हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर किया गया

बरेली से योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट
कोरोना वायरस किसी में भेद नहीं करता। चाहे राजा हो या फकीर हो ।चाहे नेता हो या अभिनेता हो ।स्त्री हो या पुरुष हो । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना आतंक फैलाया हुआ है ।हालांकि चाहे दुनिया की बात हो या किसी देश की या प्रदेश की। आजकल अधिकतर लोग कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सतर्कता बरत रहे हैं ।सतर्कता के बावजूद यह चाइना का कोरोना वायरस किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है। अभी कुछ दिन पहले भारत के फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था। ऐसा ही कुछ बरेली कैंट से विधायक राजेश अग्रवाल करुणा वायरस की चपेट में आ गए। बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था ।19 जुलाई रविवार को बरेली कैंट विधायक राजेश अग्रवाल की तबीयत बिगड़ने पर उनको दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया ।इसके अलावा राजेश अग्रवाल के परिवार के अन्य 5 लोगों को कोरोना संक्रमित होने पर बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया ।