प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को उत्तराखंड बीजेपी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया
देहरादून से अजय कुमार मित्तल और वीएस चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इस जन्म दिवस पर मोदी जी 70 वर्ष के हो जाएंगे। जिसके चलते जिसके पूरे उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा के बिंदाल पुल के समीप रक्तदान शिविर का किया आयोजन किया।जिसमे कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ रक्तदान किया। इस मौके पर विधायक खजनादास ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसमे 14 से 20 सितंबर तक कई कार्यक्रम पूरे दिन आयोजित किये जायेंगे और कैंट विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर बीजेपी नेता एवं समाजसेवी लच्छू गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उनके द्वारा हर साल इस तरह के कार्यक्रम कराए जाते है ।और आज की इस कोविड ओर डेंगू की बीमारी को देखते हुए ये रक्तदान शिविर जरूरी भी है ।ताकि रक्त की कमी न हो और प्रत्येक जरूरतमंद को सही समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। शिविर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ,मेयर सुनील उनियाल गामा,राज्य मंत्री नरेश बंसल,प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल,मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन,सचिन जैन,राजकुमार तिवारी,कुलदीप विनायक,समेत अन्य बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।