Crime News

दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे परेशान व मारपीट,महिला ने नहर में कूदकर दी जान

फरीदकोट में दहेज के लिए विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन को दहेज के लिए तंग किया जाता था जिसके कारण उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति समेत 7 ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।)

 दहेज के लिए परेशान व मारपीट करने के चलते विवाहिता द्वारा नहर में कूद कर जाने देने के मामले में स्थानीय थाना सिटी पुलिस ने उसके पति सहित ससुराल पक्ष के कुल 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के गांव सरा पलटु निवासी जतिंदर मिश्रा पुत्र चंद लाल मिश्रा द्वारा स्थानीय पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वे दो भाई और दो बहने हैं। जिनमें से सबसे छोटी 28 वर्षी समता मिश्रा की शादी 2022 में फरीदकोट के अजीत नगर निवासी संदीप पांडे पुत्र ब्रहमदेव पांडे के साथ हुई थी। मूल रूप से संदीप पांडे भी जिला आजमगढ़ का रहने वाला है परंतु उनका परिवार पिछले 25 वर्ष से फरीदकोट में रह रहा है।

जतिंदर मिश्रा के अनुसार उन्हाेंने उसकी बहन समता मिश्रा की शादी में अपनी पहुंच से बढ़ कर दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही समता मिश्रा को उसका पति संदीप पांडे, सास कांति देवी, जेठ मनदीन पांडे, जेठानी रेनू पांडे, ननद वंदना पांडे और उसका पति राज पांडे तथा दूसरी ननद रंजना सभी मिल कर उसे दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे।

इतना ही नहीं वह उसके साथ मारपीट करते थे और मानसिक तौर पर परेशान करते थे। लेकिन वे लोग उनकी बहन का घन न उजड़े इसलिए उसके ससुरालियों की मांगों को पूरा करते रहे।
उनके द्वारा उन्हें बहुत समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन वे नहीं माने और उसकी बहन को परेशान करते रहे। इसके बारे में वह उन्हें फोन पर बताती रहती थी। गत 24 मई को सुबह लगभग 11 बजे उसकी बहन की सास कांति देवी ने उसकी चाची ज्योति मिश्रा को फोन करके बताया कि समता ने नहर में छलांग लगा दी है। जिसके बाद उन्होंने जब पूरी बात जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने बात नहीं की।
जिसके कारण वे यहां आए और अपनी बहन की तलाश शुरू की। जिसका शव राजस्थान कैनाल की लोहगढ़ हैड हरियाणा के पास से बरामद हुआ। उसकी बहन द्वारा दहेज के लिए परेशान किए जाने के चलते आत्महत्या की गई।
इस संबंध में एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मृतका के पति संदीप पांडे सहित उक्त सभी सातों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button