छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोले जाने की तैयारी
रुद्रपुर। समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोले जाने की तैयारी की जा रही है राज्यभर से अब तक सिर्फ 98 हजार छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। विभाग की ओर से पूर्वदशम, दशमोत्तर व ईबीसी छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है। बीते वर्ष राज्य से डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं ने समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना का लाभ लिया था। इस वर्ष सिर्फ 98 हजार छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक थी। कम आवेदन आने के चलते समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाने का पत्र भेजा जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी लेकिन जल्द ही निदेशालय की ओर से तिथि को बढ़ाया जाएगा। संवाद