कुंभ मेला अधिकारी ने बताया कुंभ मेले के मद्देनजर हरिद्वार के विकास कार्य
वीएस चौहान की रिपोर्ट
14 अगस्त हरिद्वार कुंभ मेला अधिकारी ने सभी अटकलों को विराम देते हुए आगामी होने वाले कुंभ मेले के संबंध में किसी भी तरह की होने ना होने से इनकार कर दिया ।साथ ही उन्होंने कुंभ के मध्य नजर हरिद्वार के विकास के लिए स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया ।उनके मुताबिक जिस तरह से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में लोगों के दिलों में एक डर पैदा कर दिया है। हमारे देश में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में कुंभ के मेले के आयोजन के लिए किसी भी तरह का स्टेटमेंट देना बहुत मुश्किल है। कुंभ के मेले में लोगों की भारी भीड़ जमा होती है ।और कोरोना वायरस की वजह से लोगों के संक्रमित होने का खतरा और भी बढ़ सकता है। साथ ही उन्होंने कुंभ मेले के आयोजन के मद्देनजर हरिद्वार के होने वाले विकास कार्यों के संबंध में बताया ।उनका कहना है कि जो भी हरिद्वार के विकास के लिए निर्माण कार्य हैं। उन पर तेजी से काम हो रहा है। कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कुछ पूर्ण होने की तरफ अग्रसर हैं। क्योंकि हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जो भी निर्माण कार्य होने हैं वह पूरे किए जाएंगे। इन कार्यों में हरिद्वार में पार्किंग निर्माण कार्य, सड़कों का निर्माण कार्य ,गंगा के किनारे घाटों को सुंदर बनाने का निर्माण कार्य आदि सभी कार्य जारी हैं।