bussinessउत्तराखण्ड

किसान लॉक डाउन में थे बेहाल, लेकिन अब हैं खुशहाल

वी एस चौहान की रिपोर्ट

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कारण लोक डाउन के चलते किसानों की फसल की मांग घटने लगी थी। जिसके कारण किसानों की फसल यह दाम कम होने लगे थे। और किसानों को नुकसान होने लगा था। लेकिन लोक डाउन के अनलॉक होने पर अब किसानों की स्थिति अच्छी दिखाई दे रही है। उद्यान बागवानी विभाग के डायरेक्टर संजय कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक बागवानी के क्षेत्र में और फलों और सब्जियों की खेती में किसानों की स्थिति पहले से बेहतर दिखाई दे रही है। उनकी फसलों की मंडी में मांग बढ़ गई है।और किसानों को अच्छा दाम भी मिल रहा है ।इन दिनों सेव, प्लम, नाशपाती, खुबानी, फूल गोभी ,पत्ता गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च, धनिया, मेथी आदि आती हैं।और फल फसल की शुरुआत के लिए के लिए 80000 रुपया किसानों को अनुदान राशि के रूप में दिया जाता है। जिसमें एक बटा चार हिस्सा  किसान को अपनी तरफ से लगाना होता है। बाकी 20- 20 हजार रुपया तीन बार में सरकार की तरफ से किसान को दिया जाता है। अदरक,  हल्दी, मिर्च लहसुन  की खेती के लिए लिए ₹13 प्रति हेक्टेयर एकमुश्त राशि किसान को दी जाती है।

Related Articles

Back to top button