एम एस सी पास महिला ठेली पर सब्जी बेचकर, अपने परिवार का करती है पालन पोषण
योगेंद्र सिंह और वीर एस चौहान की रिपोर्ट
इंदौर की रहने वाली रईसाअंसारी ने ईमानदारी मेहनत की मिसाल का कायम की है। वैसे तो मेहनत बहुत सारे लोग करते हैं। अपने परिवार के पालन पोषण के लिए या अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए हर व्यक्ति अपनी तरफ से भरपूर मेहनत करता है। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी हैं ।जो कुछ काम सबसे अलग करके दिखाते हैं वही विशेष कहलाते हैं। हालांकि आज लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण बहुत से लोग कुछ नया करने के लिए मजबूर हो गए हैं ।अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के एक टीचर यानी एक अध्यापक ठेले पर सब्जी बेचते हुए दिखाई दिए थे ।यह वाकया इंदौर का है जब नगर निगम के कुछ अधिकारी सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों की ठेली हटाने गए। तब सब्जी बेचने वाली एक महिला ने फर्राटे दार इंग्लिश में जवाब दिया। वहां पर मौजूद अधिकारी भी देखते रह गए।
उसका कहना था पिछले काफी वर्षों से वह लोग यहां पर सब्जी की ठेली लगाकर अपना रोजगार चला रहे हैं। अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ।अब यहां से हटने के बाद कहां जाएं ।या तो सरकार ही हमेें कोई जगह बता दे। जहां अपना रोजगार चला सके। और जो आज की स्थिति है ऐसे में तो बेरोजगारी का आलम बढ़ चुका है।ऐसी स्थिति में हम कहां जाएं ।माना जा रहा है।उस महिला ने 2011 में एमएससी मैटेरियल साइंस में पास की है। बेरोजगारी के चलते अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए यानी अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए और ठेली पर सब्जी बेचने को मजबूर है ।