National

आपसी द्वेष भावना से सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई – जानिए किसने कही ये बात

आपसी फिल्मी प्रतिस्पर्धा में द्वेष भावना से बिहारी कलाकार   सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई – आम आदमी पार्टी बिहार
———————————–
सीबीआई जांच- उच्च स्तरीय जांच कमिटी-तीन महीने में फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमे का निपटारा हो- मनोज कुमार
किशनगंज/पटना
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने पटना के सेंट करेंस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र तथा टीवी और फिल्मों में तेजी से उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से गहरी संवेदना प्रकट करते हुए आशंका व्यक्त की है  कि– ” बिहारी प्रतिभा को आगे नहीं बढ़ने देने के विद्वेष में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है। उन्होंने कहा है कि- सुशांत सिंह जीवट वाले संघर्ष शील कलाकार थे,वे पंखे में लटककर खुद से अपनी जीवन लीला समाप्त नहीं कर सकते।आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से मैं सीबीआई जांच की मांग के साथ साथ उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर फास्ट्रैक कोर्ट में तीन महीने के अंदर इस आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग करता हूं। ” बिहारी प्रतिभा को रोकने की साज़िश से इंकार नहीं- डॉ शशिकांत
आम आदमी पार्टी बिहार के  मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डा शशिकांत ने बताया कि -” उनकी आनेवाली फिल्म डिटेक्टिव  व्योमकेश बख्शी के ट्रेलर ने फिल्मी दुनिया में धूम मचा रखी है और इस फिल्म के बॉक्स आफिस पर भारी भरकम व्यापार करने की संभावना फिल्मी पंडित जता रहे थे यह भी सर्वविदित है में महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार की राजनीति ने समय समय पर स्थानीय लोगो के मन में बिहारी और मराठी की कुंठित भावना को हवा देने का भी काम किया है। यह गंभीर जांच का विषय है गृह मंत्रालय को इसे सीरियस लेना होगा वरना हम बिहार के लोग चुप नहीं बैठेंगे।”

Related Articles

Back to top button