स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर देहरादून में भी कार्यक्रम का आयोजन
अजय मित्तल की रिपोर्ट
देहरादून में भी 25 दिसंबर को बीजेपी बालावाला मंडल की महिलाओं ने स्वर्गीय अटल को श्रद्धांजलि दी.पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जयंती के अवसर पर आज बीजेपी महिला मोर्चा बालावाला मंडल की महिलाओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
बालावाला मंडल की अध्यक्षा सविता पंवार ने इस मौके पर एक कविता क्या “हार में क्या जीत में,किंचित नहीं भयभीत में,कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही,वह भी सही,वरदान नहीं मांगूंगा हो कुछ भी पर हार नहीं मानूंगा” के माध्यम से उन्हें याद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्व. अटल जी ने जीवन पर्यन्त राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। उनके व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि उनके चिरविरोधी, जिनका उनसे वैचारिक मतभेद था, वे भी उनका हृदय से सम्मान करते थे। भले ही आज अटल जी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के निर्माण में न सिर्फ उनकी अहम भूमिका रही, बल्कि इससे उनका विशेष लगाव भी था।