उत्तरप्रदेश

गुजरात के चुनावी रण में आज फिर हुंकार भरेंगे CM योगी, द्वारकाधीश मंदिर भी जाएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुजरात में तीन चुनावी सभाएं और एक रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाएंगे। योगी बुधवार को दोपहर 12 बजे द्वारका विधानसभा क्षेत्र स्थित सतवारा भुवन वाड़ी में पार्टी प्रत्याशी पबुभा मनेक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद योगी द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।

योगी दोपहर 3.10 बजे कच्छ जिले की रापड़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह जडेजा के समर्थन में सभा करेंगे। योगी शाम 4.25 बजे मोरबी जिले की ध्ररांगधरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी प्रकाश भाई वरमोरा के समर्थन में सभा करेंगे। योगी शाम 6.30 से शाम 7.15 बजे तक सूरत जिले की वारछा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी किशोर भाई रोड शो करेंगे। उनका रात 9.30 बजे वापस लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है।

Related Articles

Back to top button