Crime Newsउत्तराखण्ड

दबंगों ने कोरोनावरियर्स सहित पूरे परिवार को पीटा

देहरादून से ए के मित्तल की रिपोर्ट

देहरादून कुछ दिन पहले दबंगो ने महिला कौरोना वारियर को परिवार सहित पीटा ।भले ही राज्य सरकार लाखं दावे करे उत्तराखंड में  कोरोनावरियर्स का सभी सम्मान करते हैं। लेकिन धरातल पर करोना वारियर सुरक्षित नजर नही आ रहे  है। इस कौरोना काल मे भी जहाँ करोना वारियर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को  ताक  पर रखते हुए अपनी जिम्मेदारीयो को अंजाम दे रहे है। मगर कुछ समाज के असामाजिक तत्वों  को इस सेवा की कतई कद्र नही है । पुलिस का डर उनके दिल में से निकल चुका है। ऐसा ही  एक मामला थाना पटेल नगर की बाजार चौकी मे पडने वाले ब्रहम पुरी क्षेत्र मे देखने को मिला है जहाँ एक दून मैडिकल कालेज मे कार्यरत महिला कौरोना वारियर सरिता अपनी रात्रि ड्यूटी के बाद करोब रात्रि के नौ बजे अपने घर के बाहर टहल रही थी।उसी वक्त उस महिला को मोटर साइकिल सवार विकस चौहान ने शराब के नशे मे टक्कर मारने के बाद बदतमीज़ी भी ।उस महिला ने बताया कि  विरोध करने पर अपने पिता सहित दर्जनो लोगो के साथ उस पर और उसके परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें करोना वारियर सरिता गर्ग के साथ ऊनके पति और नाबालिग बच्चों सहित बुजुर्ग पिता को घसीट घसीट कर मारा। पिडित जनो का आरोप है कि बार बार 100 नम्बर पर फोन करने के बावजूद भी मौके पर पुलिस सहायता मिलना तो दूर  पुलिस ने ने सुध तक नही ली ।मामला मिडिया मे आने के बाद पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तो कर लिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन करोना वारियर का परिवार सदमे मे है। और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहाँ है ऐसे मे देखना ये है कि सुबे के मुखिया जो केरौना वारियर के सम्मान की बात करते नही थकते इस परिवार के साथ हुई दबंगई को किस तरीके से लेते है।

Related Articles

Back to top button