तेज रफ्तार से जा रहे पुलिस के बज्र वाहन ने साइकिल सवार युवक को रौंदा
मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट
मेरठ 23 जुलाई को सूरजकुंड इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे पुलिस बज्र वाहन ने पुलिस साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। वहां चालक ने भागने का प्रयास किया । ऐसे में वह युवक और साइकिल सहित कई मीटर तक सड़क पर घसीटते चला गया चला गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उस वाहन को रुकवाया। उस वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी नशे में धुत थे। यह देखकर पब्लिक का गुस्सा भड़क गया। और पब्लिक ने उन पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी।सूचना मिलने पर उस क्षेत्र के थाना एरिया से भारी पुलिस बल पहुंच गया। और पब्लिक से उन नशे में धुत पुलिसकर्मियों को बचाया। उस घायल युवक को निकट क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्र के मुताबिक उस घायल युवक की हालत खराब थी।
यह हादसा सूरजकुंड बच्चा जेल के निकट हुआ था ।शराब पीकर गाड़ी चलाना एक अपराध है । अगर शराब पीकर लोग गाड़ी ना चलाएं शायद इस तरह के हादसे ना हो । अगर पुलिस ही शराब पीकर कानून तोड़ेगी तो उसे कौन सजा देगा । जो पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का चालान करती है । वहीं पुलिस कानून तोड़ने लगे। उसको सजा कौन देगा शायद पुलिस विभाग को ही सोचना पड़ेगा ।