National

कांग्रेस द्वारा भारत बंद का मिलाजुला असर रहा

मोदीनगर से निमिष कुमार देहरादून से वीएस चौहान की रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत बंद का अवसर  मिलाजुला  दिखाई दिया कुछ इलाकों में लोगों की संख्या कम दिखाई दी। कुछ इलाकों में रोज की तरह लोग आते जाते दिखाई दिए ।सभी काम रेगुलर होते रहे ।देहरादून में भी भारत बंद का असर  कम दिखाई दिया । भारत बंद का असर  ग्रामीण क्षेत्रों से लगते हुए  शहरों में  या कस्बों में  दिखाई दिया।  लेकिन सभी जगह  रोज की तरह  सभी कामकाज होते रहे। । ऐसा ही कुछ मोदीनगर मैं भी देखने को मिला वहां पर  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के आवाहन पर व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा भाजपा सरकार द्वारा पास किये गये । इन बिलों के विरोध में आज तहसील  स्थित धरना स्थल पर भारत बंद आंदोलन के दौरान किसानों नेताओं को शहर काग्रेंस कमेटी मोदीनगर ने समर्थन पत्र सौपकर अपना पूर्ण समर्थन दिया।इस मौके पर शहर अध्यक्ष अशीष शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार तीन किसान विरोधी बिल पास कर हरित क्रांति को विफल करने का काम किया है और सरकार किसानों को पूंजीपतियांे का गुलाम बनाना चाहती है।इस मौके पर  इंटक प्रवक्ता उ0प्र0 सुरेश शर्मा, जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा, शहर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डा0 मंजुला शर्मा, प्रेम चंद सोनी, सुनील शर्मा, डा0 जे0पी0 सिंह, गुलवीर भारद्वाज, अभय शर्मा, अकिंत कुमार, रामपाल कश्यप, दिनेश कुमार सहित काॅफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button